Haryana:एचएसजीपीसी विवाद के बीच भूपिंद्र सिंह असंध बने प्रधान, रमणीक सिंह मान को महासचिव की जिम्मेदारी – Haryana: Bhupinder Singh Asandh Becomes Head Amid Hsgpc Controversy

Haryana:एचएसजीपीसी विवाद के बीच भूपिंद्र सिंह असंध बने प्रधान, रमणीक सिंह मान को महासचिव की जिम्मेदारी – Haryana: Bhupinder Singh Asandh Becomes Head Amid Hsgpc Controversy

[ad_1]

Haryana: Bhupinder Singh Asandh becomes head amid HSGPC controversy

वरिष्ठ उपाध्यक्ष भूपिंद्र सिंह असंध को प्रधान, कार्यकारिणी सदस्य रमणीक सिंह को महासचिव की जिम्मेदारी
– फोटो : संवाद

विस्तार


हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन एडहॉक कमेटी के विवाद के बीच प्रदेश सरकार ने वरिष्ठ उपाध्यक्ष भूपिंद्र सिंह असंध को प्रधान व कार्यकारिणी सदस्य रमणीक सिंह मान को महासचिव की जिम्मेदारी सौंप दी है। वे शुक्रवार को गुरुद्वारा छठी पातशाही में अरदास कर यह जिम्मेदारी संभालेंगे। ये जिम्मेदारी स्थाई नियुक्ति तक दी गई है।

बता दें कि 14 अगस्त को अंबाला के श्री पंजोखरा साहिब गुरुद्वारा में बैठक के दौरान हुए विवाद के चलते प्रधान महंत करमजीत सिंह व महासचिव गुरविंद्र सिंह धमीजा ने इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद प्रधान व महासचिव बनने को लेकर कईं लोग सक्रिय थे तो वहीं लॉबिंग भी की जाने लगी थी। 

पहले करेंगे अरदास, फिर संभालेंगे कमान : असंध

वरिष्ठ उपप्रधान भूपिंद्र सिंह असंध ने संपर्क करने पर बताया कि सरकार द्वारा उन्हें प्रधान के तौर पर और रमणीक सिंह मान को महासचिव की जिम्मेदारी दी गई है। वे शुक्रवार को गुरुद्वारा छठी पातशाही में पहुंचंगे, जहां पहले गुरुग्रंथ साहिब के समक्ष मत्था टेक कर शुकराना करेंगे और अरदास के साथ जिम्मेदारी संभालेंगे। सभी सदस्यों को साथ लेकर बेहतर कार्य करने का प्रयास किया जाएगा।

आज शुरू होगी विवाद की जांच

उधर श्री पंजोखरा साहिब में हुए विवाद की जांच सात सितंबर को होगी, जिसके लिए श्री अकाल तख्त की ओर से बनाई गई कमेटी पहुंचेगी। इसके लिए भी संबंधित सदस्यों को बुलाया गया है। कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर श्री अकाल तख्त द्वारा फैसला लिया जाना है। इस विवाद को लेकर कमेटी के प्रधान महंत करमजीत सिंह व महासचिव गुरविंद्र सिंह धमीजा ने शिकायत देते हुए जांच की भी मांग की थी। बाद में दोनों ने अपने-अपने पदों से इस्तीफा भी दे दिया था।

[ad_2]

Source link

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *