Hp Politics:जयराम ठाकुर बोले- कांग्रेस सरकार ने 1000 संस्थान बंद किए, सीएम का मंत्रियों पर नियंत्रण नहीं – Jairam Thakur Said Congress Government Closed 1000 Institutions

Hp Politics:जयराम ठाकुर बोले- कांग्रेस सरकार ने 1000 संस्थान बंद किए, सीएम का मंत्रियों पर नियंत्रण नहीं – Jairam Thakur Said Congress Government Closed 1000 Institutions

[ad_1]

Jairam Thakur said Congress government closed 1000 institutions

पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार का नौ माह का कार्यकाल अफरातफरी और निराशाजनक रहा है। संगठनात्मक कार्यक्रम में पहुंचे जयराम ने कहा कि मुख्यमंत्री बार-बार व्यवस्था परिवर्तन की बात करते हैं, जबकि उनके मंत्री रोजाना अलग-अलग बयानबाजी कर रहे हैं। सीएम का मंत्रियों पर ही नियंत्रण नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में शुरू किए 1000 संस्थानों को सरकार ने बंद कर दिया है और यह बंद करने का दौर 9 माह के बाद भी जारी है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सकरार को सरदार वल्लभ भाई पटेल के नाम से परेशानी है। मंडी विश्वविद्यालय को बंद करने की कोशिश की गई और अब इसके दायरे को कम कर दिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सबसे बड़े जिला कांगड़ा में 10 विधायक होने के बावजूद सरकार में हिस्सेदारी से महरूम हैं। इस मौके पर विधायक विपिन परमार, पूर्व विधायक मुल्क राज प्रेमी, घनश्याम शर्मा, हरिदत्त शर्मा, वीरेंद्र राणा, गणेश दत्त, रविता भारद्वाज, करण जंबाल और गोकुल ठाकुर आदि उपस्थित थे।

 

[ad_2]

Source link

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *