Charkhi Dadri:60 हजार की धोखाधड़ी मामले की जांच में विक्रम के घर आई थी Up पुलिस, 200 करोड़ का जिक्र नहीं – Charkhi Dadri Up Police Came To Vikram’s House To Investigate Fraud Case Of Rs 60k, No Mention Of Rs 200 Crore

Charkhi Dadri:60 हजार की धोखाधड़ी मामले की जांच में विक्रम के घर आई थी Up पुलिस, 200 करोड़ का जिक्र नहीं – Charkhi Dadri Up Police Came To Vikram’s House To Investigate Fraud Case Of Rs 60k, No Mention Of Rs 200 Crore

[ad_1]

Charkhi Dadri UP Police came to Vikram's house to investigate fraud case of Rs 60K, no mention of Rs 200 crore

प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बेरला निवासी विक्रम के खाते में 200 करोड़ रुपये ट्रांजेक्शन के मामले में नया मोड़ आ गया है। बाढड़ा थाने पुलिस की प्रारंभिक जांच में नए तथ्य उजागर होने से पूरा मामला ही घूम गया है। बाढड़ा थाना प्रभारी कप्तान सिंह के अनुसार विक्रम के खाते से 60 हजार रुपये की धोखाधड़ी हुई है।

फरवरी 2023 में उत्तर-प्रदेश के जालौन जिले के कोंच थाना में इस संबंध में केस दर्ज हुआ था। इस मामले की जांच के लिए ही यूपी पुलिस ने बेरला निवासी विक्रम के घर दबिश दी थी। वहीं, एसएचओ के अनुसार साइबर क्राइम पोर्टल के जरिये एक शिकायत उनके पास भी पहुंची है, जिसमें शिकायतकर्ता संदीप है।

संदीप ने शिकायत में कहीं भी 200 करोड़ रुपये खाते में डालने का जिक्र नहीं किया है। वहीं, उसके उसके चचेरे भाई विक्रम के दस्तावेज प्रयोग कर दिल्ली स्थित यस बैंक की ब्रांच से खाता खुलवाने वाले का पता लगाने की मांग की है। एसएचओ का कहना है कि इस संबंध में पहले ही उत्तर-प्रदेश में केस दर्ज है और कोंच थाना पुलिस ही इस मामले की जांच कर रही है। ऐसे में वो जल्द ही इन तथ्यों के आधार पर रिपोर्ट तैयार कर पोर्टल के जरिये आई शिकायत का जवाब दे देंगे।

जालौन जिले के कोंच कोतवाली क्षेत्र के जयप्रकाश नगर निवासी संजय सोनी ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि 22 जनवरी 2023 को उसके मोबाइल पर कॉल आई कि मुझे आपकी दुकान से सोने की अंगूठी लेनी है। उसने कहा कि कुछ पैसे आपके पेटीएम पर भेज रहा हूं। शेष पैसा मेरी पत्नी आपको आकर देगी। इसके बाद दूसरे नंबर से कॉल आई जो कि विक्रम के नाम से है।

उस पर मुझसे कहा गया कि आपके खाते में भूल से ज्यादा रुपये पहुंच गए हैं। मेरे पैसे इसी मोबाइल नंबर पर वापस कर दो। इस पर उसने अपने मोबाइल से 16 हजार रुपये व बड़े भाई के मोबाइल से 29 हजार व मित्र के मोबाइल से 15 हजार रुपये उक्त व्यक्ति के खाते में भेज दिए।

संजय का आरोप है कि उक्त व्यक्ति ने गलत तरीके से उससे 60 हजार रुपये ले लिए। पुलिस ने विक्रम के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की थी, जिसकी विवेचना इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह कर रहे हैं। उनका कहना है कि रिपोर्ट होने के बाद जब वह विक्रम के पास पहुंचे तो जांच पड़ताल में पता चला कि वह दिल्ली में रहकर प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था, जहां किसी ने उसके आधार कार्ड से फर्जी खाता खुलवा लिया और नंबर की जनरेट कर दिया गया। जांच पड़ताल में वह दोषी नहीं पाया गया है।

शिकायतकर्ता का दावा : 6 सितंबर को दो बार आया यूपी पुलिस का फोन

स्टेट साइबर क्राइम और नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल पर इस संबंध में शिकायत करने वाले विक्रम के चचेरे भाई संदीप ने बताया कि बुधवार को दो बार उनके पास यूपी पुलिस का फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को पुलिसकर्मी बताया और उनके कॉल रिकॉर्डिंग ऑन रखने के चलते दोनों बार फोन काट दिया।

 

60 हजार रुपये की धोखाधड़ी मामले में यूपी पुलिस ने बेरला निवासी विक्रम के यहां दबिश दी थी। पोर्टल के जरिये एक शिकायत जरूर आई है, लेकिन उसमें केवल विक्रम के दस्तावेजों से खाता खुलवाने वाले का पता लगाने की मांग की गई है। इसमें कहीं ये जिक्र नहीं है कि खाते में 200 रुपये करोड़ आए हैं। -कप्तान सिंह, एसएचओ, बाढड़ा थाना

[ad_2]

Source link

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *