Haryana:आज शाम से दिल्ली में नहीं जा सकेंगे व्यावसायिक वाहन, G-20 के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से लिया फैसला – Commercial Vehicles Will Not Be Able To Enter Delhi From This Evening

Haryana:आज शाम से दिल्ली में नहीं जा सकेंगे व्यावसायिक वाहन, G-20 के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से लिया फैसला – Commercial Vehicles Will Not Be Able To Enter Delhi From This Evening

[ad_1]

Commercial vehicles will not be able to enter Delhi from this evening

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 8 से 10 सितंबर तक होने वाले जी-20 समारोह के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से 7 सितंबर की शाम 7 बजे से 10 सितंबर को आधी रात तक झज्जर जिले से लगते सभी रास्तों से व्यावसायिक वाहनों का दिल्ली में प्रवेश बंद रहेगा। इस दौरान दूध, पानी, फल, सब्जी व दवाओं आदि आवश्यक वस्तुओं वाले व्यावसायिक वाहन ही दिल्ली में प्रवेश कर संकेगे।

झज्जर जिले से लगते दिल्ली के टीकरी, झाड़ोदा व ढासा बॉर्डर से आवश्यक सेवाओं वाले व्यावसायिक वाहनों को छोड़ बाकी वाहनों का दिल्ली में प्रवेश वीरवार शाम 7 बजे से बंद कर दिया जाएगा। यह रोक 10 सितंबर की रात 12 बजे तक लागू रहेगी। इन तीन प्रमुख बॉर्डर समेत झज्जर जिले से लगते दिल्ली के सभी बॉर्डर पर अपनी-अपनी सीमा में दोनों राज्यों की पुलिस तैनात रहेगी।

यातायात थाना बहादुरगढ़ के प्रभारी निरीक्षक बिजेंद्र सिंह ने बताया कि प्रतिबंध वाले वाहनों को दिल्ली में जाने से रोकने के लिए अकेले बहादुरगढ़ क्षेत्र में 13 नाके लगाए जा रहे हैं। यातायात थाना पुलिस के अलावा दूसरे थानों से भी पुलिस सहायता ली जाएगी। डीएसपी झज्जर (बादली) अरविंद दहिया ने बताया कि भारी कॉमर्शियल वाहनों का दिल्ली में प्रवेश रोकने के बारे में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। दिल्ली में जी-20 समारोह के मद्देनजर यातायात व कानून व्यवस्था को शांतिपूर्वक बनाए रखना पुलिस का परम कर्तव्य है।

दिल्ली के अंदर भी कई रास्ते बंद रहेंगे

नई दिल्ली इलाके में केवल अनुमति वाले वाहनों को ही आने-जाने की अनुमति होगी। दिल्ली सरकार की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक नई दिल्ली इलाके को 8 सितंबर सुबह 5 बजे से 10 सितंबर रात 12 बजे तक कंट्रोल एरिया-1 माना जाएगा। समिट के दौरान किसी भी माल वाहन को एंट्री नहीं मिलेगी। केवल आवश्यक वस्तुएं जैसे दूध, सब्जियां, फल, चिकित्सा आपूर्ति आदि ले जाने वाले मालवाहक वाहनों को लीगल नो एंट्री परमिशन के साथ दिल्ली में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी। रिंग रोड (महात्मा गांधी मार्ग) के अंदर के पूरे क्षेत्र को 8 सितंबर सुबह 5 बजे से लेकर 10 सितंबर रात 12 बजे तक विनियमित क्षेत्र माना जाएगा। केवल स्थानीय निवासियों, अधिकृत वाहनों, आपातकालीन वाहनों और हवाई अड्डे, पुरानी दिल्ली और नई दिल्ली रेलवे स्टेशनों की यात्रा करने वाले यात्रियों के वाहनों को नई दिल्ली जिले के सड़क नेटवर्क पर चलने की अनुमति होगी।

ऑटो-टैक्सी भी नहीं चल सकेंगे

दिल्ली में किसी भी ऑटो और टैक्सी को 9 सितंबर सुबह 5 बजे से 10 सितंबर रात 12 बजे तक नई दिल्ली जिले में एंट्री करने या चलने की अनुमति नहीं दी जाएगी। दिल्ली में पहले से मौजूद बसों सहित सभी प्रकार के कॉमर्शियल वाहनों को रिंग रोड और सड़क नेटवर्क पर रिंग रोड से आगे दिल्ली की सीमाओं की ओर जाने की अनुमति दी जाएगी।

जी-20 समारोह के दौरान बहादुरगढ़ व बादली की तरफ से दिल्ली को जाने वाले व्यावसायिक वाहनों को रोकने और वैकल्पिक मार्ग की तरफ मोड़ने के लिए नाकाबंदी की जा रही है। इन नाकों पर तैनात पुलिस वाहन चालकों की सहायता करेगी। आमजन की सुविधा एवं यातायात को व्यवस्थित ढंग से चलाए रखने के लिए आवश्यक साजो-सामान से सुसज्जित झज्जर पुलिस के जवानों को दिल्ली सीमा के साथ लगते विशेष नाकों पर तैनात किया गया है। – डॉ. अर्पित जैन, एसपी झज्जर।

मेट्रो यात्री ध्यान दें

बहादुरगढ़। जी-20 सम्मेलन की अवधि 8 से 10 सितंबर तक बहारगढ़ से भी मेट्रो सेवा सुबह 4 बजे शुरू हो जाएगी। दिल्ली पुलिस की सहमति से दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन ने जी-20 सम्मेलन की अवधि में सुप्रीम कोर्ट स्टेशन को छोड़ सभी मेट्रो स्टेशन खुले रखने का फैसला लिया है। डीएमआरसी के प्रवक्ता अनुज दयाल के अनुसार, पूर्व में 23 स्टेशनों के एक या अधिक गेट मिलाकर कुल 63 गेट बंद रखने का फैसला लिया गया था। लेकिन दिल्ली पुलिस द्वारा सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा के बाद फैसला बदल दिया गया है। अब केवल सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन ही 8 से 10 सितंबर तक बंद रहेगा। खास बात ये भी है कि इस तीन दिन अवधि में सभी लाइनों के टर्मिनल स्टेशनों से मेट्रो सेवा सुबह 4 बजे शुरू हो जाएगी। बहादुरगढ़ के ब्रिगेडियर होशियार सिंह मेट्रो स्टेशन से भी मेट्रो सुबह 4 बजे ही शुरू हो जाएगी। लेकिन 6 बजे तक यह मेट्रो हर आधा घंटा के अंतराल पर मिलेगी। सुबह 6 बजे के बाद सेवा आम दिनों की तरह सामान्य हो जाएगी। यहां तक कि सामान्य दिनों में रविवार को ब्रिगेडियर होशियार सिंह मेट्रो स्टेशन से मेट्रो सेवा सुबह 8 बजे शुरू होती है। लेकिन इस रविवार को सुबह 4 बजे चल पड़ेगी।

सोनीपत में दो हजार वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था

सोनीपत। राजधानी दिल्ली में होने वाले जी-20 सम्मेलन के लिए रूट डायवर्ट किया गया है। दिल्ली में 7 सितंबर को आधी रात से 10 सितंबर को आधी रात तक दिल्ली में भारी वाहनों, मध्यम व हलके मालवाहक वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है। दूध, सब्जियां, फल व चिकित्सा आपूर्ति के वाहनों को अनुमति पत्र के साथ प्रवेश मिलेगा। इस दौरान वाहनों को केजीपी, केएमपी, खरखौदा से औचंदी बॉर्डर दिल्ली, डबल नहर पुल से नाहरा-नाहरी, हलालपुर रोड से दिल्ली, सफियाबाद से वाया नरेला, जांटी कलां से सिंघु बॉर्डर, नेशनल हाईवे-44 से नेशनल हाईवे-334बी से निकाले जाएंगे। इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय फल एवं सब्जी मंडी गन्नौर में छह हजार वाहनों व राजीव गांधी एजुकेशन सिटी में दो हजार वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था की गई है। जिससे वाहन नेशनल हाईवे-44 पर खड़े न किए जाएं।

[ad_2]

Source link

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *