Ujjain:रात 12 बजे द्वारकाधीश स्वरूप में दर्शन देंगे भगवान श्री गोपाल; 22 तोला सोने के आभूषण से होगी साज-सज्जा – Ujjain Lord Shri Gopal Will Appear In The Form Of Dwarkadhish At 12 O’clock

Ujjain:रात 12 बजे द्वारकाधीश स्वरूप में दर्शन देंगे भगवान श्री गोपाल; 22 तोला सोने के आभूषण से होगी साज-सज्जा – Ujjain Lord Shri Gopal Will Appear In The Form Of Dwarkadhish At 12 O’clock

[ad_1]

Ujjain Lord Shri Gopal will appear in the form of Dwarkadhish at 12 o'clock

लाइटों से सजाया गया शहर का गोपाल मंदिर।
– फोटो : Amar Ujala Digital

विस्तार


शहर के गोपाल मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव आज रात 12 बजते ही धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर पूरे मंदिर को आकर्षक लाइटिंग और रंग-बिरंगे विद्युत बल्बों से रोशन किया गया है। हर बार मंदिर की सजावट नई थीम पर की जाती है, इस बार की थीम है श्री द्वारकाधीश मंदिर गुजरात की तर्ज पर है। इससे पहली बार उज्जैन का गोपाल मंदिर गुजरात के द्वारकाधीश मंदिर जैसा दिखाई दे रहा है और गोपाल जी भी द्वारकाधीश जैसे नजर आ रहे है।

आज जन्मोत्सव पर 22 तोला सोने के आभूषण से होगा शृंगार 

सिंधिया देवस्थान ट्रस्ट के प्रशासक अजय राजेंद्र ढाकणे ने बताया कि इस बार जन्माष्टमी पर उज्जैन के गोपाल मंदिर में द्वारकाधीश जैसे शृंगार किया जा रहा है। जहां द्वारकाधीश भगवान के आभूषण बनते हैं। वहीं से उज्जैन के गोपाल जी के लिए आभूषण बनवाए गए हैं। आज बुधवार रात 12 बजे भगवान कृष्ण का अद्भुत शृंगार भक्तों को देखने को मिलेगा। इतना ही नहीं इस बार सिंधिया राजघराने की तरफ से गोपाल मंदिर में विराजे द्वारकाधीश के लिए 22 तोला वजनी सोने के आभूषण भी भेजे गए हैं जो आज जन्माष्टमी पर भगवान को पहनाए जाएंगे। इस बार मंदिर को 370 रंग-बिरंगे विद्युत बल्बों और 1000 एलईडी लाइटों से सजाया गया है।

आज गोपाल मंदिर में ऐसे मनेगा जन्मोत्सव

अजय राजेन्द्र ढाकणे बताते है कि आज मंदिर में परंपरानुसार जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। बुधवार शाम सात बजे भगवान श्री द्वारकाधीश का दिव्य पंचामृत अभिषेक पूजन के बाद अलौकिक शृंगार किया जाएगा। इसमें भगवान को नाथद्वारा से मंगवाए गए नवीन वस्त्र पहनाए जाएंगे। रात 8 बजे से 11 बजे तक मंदिर परिसर में मोर पंख और विदेशी फूलों से आकर्षक साज-सज्जा की जाएगी। इस दौरान दर्शन बंद रहेंगे। रात 12 बजे महाआरती होगी। इसमें हजारों कृष्ण भक्त भाग लेंगे। अगले दिन 7 सितंबर 2023 को नंद महोत्सव मनाया जाएगा। महाआरती में भगवान को दो क्विंटल पेड़े का भोग लगाए जाने के साथ ही मंदिर में आने वाले हजारों भक्तों में भी इन्हें बांटा जाएगा। पर्व के दौरान मंदिर के बेशकीमती आभूषणों और भक्तों की सुरक्षा के लिए भारी पुलिस बल के साथ निजी सुरक्षा गार्ड भी मंदिर में तैनात रहेंगे।

[ad_2]

Source link

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *