जम्मू कश्मीर: मौसम के साफ रहने से बढ़ी गर्मी, आज कुछ हिस्सों में मौसम में बदलाव के आसार – No Respite From Heat And Humidity At The Moment: Change In Weather Expected In Some Parts

जम्मू कश्मीर: मौसम के साफ रहने से बढ़ी गर्मी, आज कुछ हिस्सों में मौसम में बदलाव के आसार – No Respite From Heat And Humidity At The Moment: Change In Weather Expected In Some Parts

[ad_1]

No respite from heat and humidity at the moment: Change in weather expected in some parts

जम्मू
– फोटो : संवाद

विस्तार


जम्मू कश्मीर में लगातार मौसम के साफ रहने से तपिश और उमस से राहत नहीं मिल पा रही है। जम्मू के साथ कश्मीर में गर्मी का अहसास बरकरार है। कश्मीर के कई जिलों का दिन का पारा जम्मू के आसपास चल रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर के अनुसार मंगलवार को प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है लेकिन मौसम लगभग साफ रहेगा।

जम्मू में मंगलवार को तड़के सुबह हल्की बारिश हुई। इससे उमस से लोगों को कुछ राहत मिली। हालांकि दिन की शुरुआत के साथ मौसम साफ हो गया। दिन चढ़ने के साथ गर्मी ने तेवर दिखाना शुरू कर दिया। दोपहर को धूप में पसीने छूटे। इसके साथ उमस भी थी। इससे पहले सोमवार की बात करें तो जम्मू में आर्द्रता का प्रतिशत 69 रहने से उमस ने परेशान किया, जबकि दिन का पारा सामान्य से 1.2 डिग्री चढ़कर 34.6 और बीती रात का न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 

कश्मीर में मौसम साफ रहने से राजधानी श्रीनगर में तपिश बरकरार है। यहां दिन का तापमान सामान्य से 3.5 डिग्री चढ़कर 32.0 और बीती रात का न्यूनतम तापमान 16.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। लेह में बीती रात का न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।  

[ad_2]

Source link

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *