Delhi :गोरखपुर रूट पर 150 से अधिक ट्रेनें प्रभावित, 86 निरस्त, रेलवे ने जारी की अधिसूचना – More Than 150 Trains Affected On Gorakhpur Route, 86 Cancelled.

Delhi :गोरखपुर रूट पर 150 से अधिक ट्रेनें प्रभावित, 86 निरस्त, रेलवे ने जारी की अधिसूचना – More Than 150 Trains Affected On Gorakhpur Route, 86 Cancelled.

[ad_1]

More than 150 trains affected on Gorakhpur route, 86 cancelled.

Indian Railways
– फोटो : Istock

विस्तार


रेलवे ने गोरखपुर यार्ड रिमॉडलिंग की वजह से 86 ट्रेनों को निरस्त करने का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। गोरखपुर रूट पर ट्रैफिक ब्लॉक की वजह से इस रूट पर चलने वाली 150 से अधिक ट्रेनें प्रभावित होंगी। बड़ी संख्या में ट्रेनों के निरस्त रहने के साथ ही गोरखपुर रूट पर चलने वाली 11 ट्रेन परिवर्तित मार्ग से चलेगी तो 20 ट्रेन रास्ते में एक घंटे से अधिक रुक कर चलेगी। इसके अलावा 18 ट्रेनें अपने गंतव्य स्थान से न चलेंगी और न ही पहुंचेंगी। इसे बीच रास्ते में ही टर्मिनेट कर दिया जाएगा। शुक्रवार से रविवार तक दिल्ली के स्टेशनों से पार्सल की सुविधा भी बंद कर दी जाएगी। 

गोरखपुर रूट पर यात्रा करने वाले ट्रेन यात्रियों की परेशानी बढ़ेगी। ट्रैफिक ब्लॉक की वजह से रेलवे ने कई ट्रेन निरस्त कर दिए है। इनमें मुख्य रूप से दिल्ली से संचालित होने वाली रक्सौल, कामाख्या, मुजफ्फरपुर, बरौनी, गुवाहाटी, दरभंगा, कटिहार की तरफ संचालित होने वाली ट्रेन शामिल है। 

ट्रैफिक ब्लॉक की वजह से ट्रेन संख्या 15273 रक्सौल-आनंद विहार 12 सितंबर तक,ट्रेन संख्या 15274 आनंद विहार-रक्सौल 13 सितंबर तक निरस्त रहेगी। इसके अलावा ट्रेन संख्या 15706 दिल्ली-कटिहार एक्सप्रेस को 8 और 12 सितंबर तक, ट्रेन संख्या 14673 जयनगर-अमृतसर 7, 9 और 11 सितंबर को और ट्रेन संख्या 14674 अमृतसर-जयनगर 7 और 10 सितंबर को निरस्त रहेगी। आनंद विहार-सहरसा के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 15530 बृहस्पतिवार को निरस्त रहेगी। ट्रेन संख्या 19269 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर 7 व 8 सितंबर को वही ट्रेन संख्या 19270 मुजफ्फरपुर-पोरबंदर 10 व 11 सितंबर को निरस्त रहेगी। ट्रेन संख्या 14010 आनंद विहार-बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस 9 सितंबर, ट्रेन संख्या 14009 बापूधाम-आनंद विहार 10 सितंबर को निरस्त रहेगी। बरौनी से नई दिल्ली के लिए आने वाली 02563 क्लोन ट्रेन 8 से 11 सितंबर, ट्रेन संख्या 02564 नई दिल्ली-बरौनी क्लोन 9 से 12 सितंबर, ट्रेन संख्या 02569 दरभंगा-नई दिल्ली क्लोन एक्सप्रेस 9 से 12 सितंबर को निरस्त रहेगी। 

ट्रेन संख्या 02564 नई दिल्ली-बरौनी स्पेशल व ट्रेन संख्या 02570 नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल 10 से 12 सितंबर को निरस्त रहेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 15656 कटरा-कामाख्या, ट्रेन संख्या 15655 कामाख्या-कटरा, ट्रेन संख्या 15652 जम्मू तवी-गुवाहाटी, ट्रेन संख्या 15621 कामाख्या-आनंद विहार, ट्रेन संख्या 15622 आनंद विहार-कामाख्या, ट्रेन संख्या 12212 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर, ट्रेन संख्या 12211 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार, ट्रेन संख्या 15653 गुवाहाटी-जम्मू एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 15654 जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 15705 कटिहार-दिल्ली एक्सप्रेस 7-10 सितंबर के बीच निरस्त रहेगी।

[ad_2]

Source link

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *