Siwan:बड़हरिया क्षेत्र में दिनदहाड़े सीएसपी सेंटर से 50 हजार रुपये की हथियार के बल पर लूट, पुलिस जांच में जुटी – Siwan Robbery Of Rs 50,000 At Gunpoint From Csp Center In Broad Daylight In Badharia Police Station Area

Siwan:बड़हरिया क्षेत्र में दिनदहाड़े सीएसपी सेंटर से 50 हजार रुपये की हथियार के बल पर लूट, पुलिस जांच में जुटी – Siwan Robbery Of Rs 50,000 At Gunpoint From Csp Center In Broad Daylight In Badharia Police Station Area

[ad_1]

Siwan Robbery of Rs 50,000 at gunpoint from CSP Center in broad daylight in Badharia police station area

दिनदहाड़े बदमाशों ने हथियार के बल पर 50 हजार रुपये लूटे
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार के सिवान में लूट की वारदात का मामला सामने आया है। जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े सीएसपी सेंटर में 50 हजार रुपये की लूट की गई। जिसको लेकर सनसनी मच गई। सूचना पर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

असल में, जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के पुरैना बाजार पर स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक का सीएसपी सेंटर रोज की तरह खुला हुआ था। ग्राहकों से लेनदेन का काम चल रहा था, तभी अचानक दोपहर 2:00 बजे के आस-पास अपराधी बारी-बारी कर सीएसपी सेंटर में घुसे और हथियार का भय दिखाकर गले में रखे हुए बैग से 50 हजार लूट कर फरार हो गए। इसके बाद से कुछ देर के लिए वहां भगदड़ की स्थिति हो गई। अपराधियों के भागने के बाद दुकानदार ने शोर मचाया। जिससे आसपास के लोग एकत्र हुए और सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। 

तीन अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया

सीवान जिले बड़हरिया में सीएसपी सेंटर से हथियार के बल पर 50 हजार रुपये की लूट को अपराधियो ने अंजाम दिया है। फिल्मी स्टाइल में हुई लूट की। अपराधी पहले काउंटर में घुसते ही पिस्टल तान दी, जिसके बाद दुकानदार घबरा गए और बदमाश 50 हजार रुपये कैश लूट कर फरार हो गए। दुकानदार ने बताया कि तीन की संख्या में अपराधी थे। जो बारी-बारी से दुकान में घुसे। दो अपराधियों के पास हाथ में बंदूक थी। वहीं, एक अपराधी चाकू से मारने की करने की कोशिश कर रहा था। 

थाना अध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर के मुताबिक बदमाशों ने दिनदहाड़े 50 हजार रुपये की लूट कर ली। जहां बदमाशों ने हथियार के बल पर सीएसपी सेंटर से लूट की घटना को अंजाम दिया। फिलहाल हम सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर मामले की जांच में लगे हुए है।

[ad_2]

Source link

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *