Bihar :गुजरात से गायब स्कूली बच्चे बिहार में बरामद; गुजरात पुलिस पहुंची, बच्चों ने सुनाई पूरी कहानी – Missing Children From Bhuj Gujarat Recovered From Muzaffarpur Bihar, Rajasthan And Delhi Police Also On Search

Bihar :गुजरात से गायब स्कूली बच्चे बिहार में बरामद; गुजरात पुलिस पहुंची, बच्चों ने सुनाई पूरी कहानी – Missing Children From Bhuj Gujarat Recovered From Muzaffarpur Bihar, Rajasthan And Delhi Police Also On Search

[ad_1]

Missing Children from Bhuj Gujarat recovered from muzaffarpur bihar, rajasthan and delhi police also on search

जांच में जुटी पुलिस
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


गुजरात, राजस्थान और दिल्ली पुलिस इन पांच बच्चों को ढूंढ रही थी, जो बिहार के मुजफ्फरपुर से बरामद हुए। बिहार रेल पुलिस ने इन पांचों बच्चों को सकुशल बरामद कर लिया है। रेल थाने में पांच बच्चों का काउंसलिंग किया जा रहा है। गुजरात पुलिस भी पहुंच चुकी है। गुजरात पुलिस का कहना है कि यह सभी बच्चे (10 से 12 साल उम्र) भुज जिले के एक ही स्कूल में पढ़ते हैं। अचानक पांचों गायब हो गए थे।

दिल्ली से बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस पकड़कर बिहार आए

इधर, रेल पुलिस की पूछताछ में बच्चों ने बताया कि सभी एक साथ घूमने के लिए निकले थे। दिल्ली घूमना था। पर, घर वाले नहीं मान रहे थे। इसके बाद सभी ने एक साथ घूमने के लिए जाने की योजना बनाई। इसके बाद वे लोग एक साथ भुज से तीन सितंबर को निकले थे। भुज से ट्रेन पकड़कर गांधीधाम गए। वहां से बस पकड़कर अहमदाबाद गए। अहमदाबाद में 37 सौ रुपए में सोने का गहना बेच दिया। इन पैसों जयपुर निकले। वहां से ट्रेन में बैठकर दिल्ली पहुंच गए। दिल्ली से बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस पकड़कर बिहार आए। 

पांच बच्चों में दो बिहार और तीन उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं

एक बच्चे ने बताया कि बिहार आने का कारण यह था कि हमलोगों पांचों में एक के रिश्तेदार छपरा के मकेर इलाके में रहते हैं। मुजफ्फरपुर स्टेशन से हमलोगों को मकेर जाना था। इसी क्रम हमलोगों की साथी बच्ची का साथ छूट गया। वह स्टेशन के पास रह गई। बच्ची को स्टैंड में टैक्सी चालक ने रोते देखा। इसके बाद उसने पुलिस को सूचना दिया गया। मुजफ्फरपुर रेल पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में बच्ची को पकड़ा। उससे घर की जानकारी ली गई। इसी बीच गुजरात पुलिस से बिहार पुलिस ने संपर्क साधा। इसके बाद रेल एसपी के निर्देश पर अन्य बच्चों को भी बरामद किया गया। एक बच्चे के मकेर वाले रिश्तेदार को भी हिरासत में लिया गया है। बच्चो ने रेल पुलिस को बताया कि दो बच्चे बिहार के हैं। अन्य तीन उत्तर प्रदेश के रहने वाले है। सभी बच्चों के अभिभावक गुजरात के भुज में निजी कम्पनी में काम करते हैं। यहीं पर हम पांचों स्कूल में साथ पढ़ते हैं। इसी दौरान सबकी अच्छी जान पहचान हुई। 

दो बच्ची के पिता ने दर्ज करवाई थी FIR

वहीं गुजरात के भुज जिले के मुंद्रा थाना के पुलिसकर्मी रोहित गिरी ने का कहना है कि 3 सितंबर को केस दर्ज किया गया था। दो बच्ची और तीन बच्चे गायब थे। दो बच्चियों के पिता ने एफआईआर दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस सभी की तलाश में जुटे थे। भुज के रेलवे स्टेशन पर सभी देखे गए थे। इसके बाद उनकी तलाश तेज की गई। अचानक बिहार से बच्चों की बरामदगी की सूचना मिली। सभी बच्चों के परिजनों को सूचना दे दी गई है मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

[ad_2]

Source link

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *