Mp Politics:पंडित प्रदीप मिश्रा ने की कमलनाथ की तारीफ, खोला सिमरिया में भव्य हनुमान मंदिर बनाने का राज – Mp Politics: Pandit Pradeep Mishra Discloses Secret Behind Hanuman Bhakti Of Kamal Nath, Simaria Hanuman

Mp Politics:पंडित प्रदीप मिश्रा ने की कमलनाथ की तारीफ, खोला सिमरिया में भव्य हनुमान मंदिर बनाने का राज – Mp Politics: Pandit Pradeep Mishra Discloses Secret Behind Hanuman Bhakti Of Kamal Nath, Simaria Hanuman

[ad_1]

MP Politics: Pandit Pradeep Mishra Discloses Secret Behind Hanuman Bhakti of Kamal Nath, Simaria Hanuman

कमलनाथ ने पंडित प्रदीप मिश्रा का घर पर स्वागत किया।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने गृहजिले छिंदवाड़ा के सिमरिया में भव्य हनुमान मंदिर बनवाया है। यहां की भव्य प्रतिमा की छवि अलौकिक है। सभी के लिए यह आकर्षण का केंद्र बन गई है। पिछले दिनों इसी मंदिर परिसर में बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने राम कथा सुनाई थी। अब इसी पंडाल में पंडित प्रदीप मिश्रा शिव महापुराण कथा कर रहे हैं। कथा के दूसरे दिन पंडित प्रदीप मिश्रा ने सिमरिया में हनुमान मंदिर बनवाने के पीछे का कारण बताकर उस राज से पर्दा उठा दिया, जिसे जानने को लेकर हर कोई उत्साहित था।  

पंडित प्रदीप मिश्रा ने कमलनाथ के भाव और श्रद्धा की भरपूर तारीफ की। साथ ही भव्य हनुमान प्रतिमा की स्थापना सिमरिया में कराने का कारण भी बताया।  पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि जब वह छिंदवाड़ा आए तो शोभायात्रा में जाने से पहले पूर्व सीएम कमलनाथ से मिले। वहां सांसद नकुलनाथ भी मौजूद । लंबे समय से उनके मन में यह चल रहा था कि कमलनाथ ने सिमरिया के हनुमान मंदिर में इतनी भव्य हनुमान प्रतिमा की स्थापना क्यों कराई? किसकी प्रेरणा थी? इसी को लेकर जब उन्होंने कमलनाथ से प्रश्न किया तो जो जवाब मिला वह काफी भावपूर्ण था। पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ ने उनसे कहा था कि वह दिल्ली जाते थे तो वहां एक मंदिर का दर्शन करते थे। उस मंदिर की प्रतिमा की सुंदरता हृदय में बैठ गई थी। बस वहां भगवान से कहकर आए कि आप हमारे छिंदवाड़ा में चलें और वही विराजमान रहें। यह एक अलग भाव था जो काफी अच्छा था। 

सामने आई हनुमान भक्त की अनूठी छवि

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ हनुमान भक्त के रूप में जाने जाते है। सिमरिया में कमलनाथ ने हनुमान मंदिर की स्थापना कराई थी। यहां तमाम साधु-संतों को बुलाया था। इसके बाद से मुरारी बापू, पंडित धीरेंद्र शास्त्री और पंडित प्रदीप मिश्रा इस मंदिर में आ चुके हैं।  शंकराचार्य भी मंदिर में आकर अपने प्रवचन कर चुके हैं।  

[ad_2]

Source link

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *