Ujjain:अहमदाबाद के भक्त ने महाकाल को भेंट किया चांदी का अभिषेक पात्र-गंगाल, महाराष्ट्र के श्रद्धालु ने दी Tv – Devotee From Ahmedabad Presented A Silver Abhishek Patra-gangal To Mahakal

Ujjain:अहमदाबाद के भक्त ने महाकाल को भेंट किया चांदी का अभिषेक पात्र-गंगाल, महाराष्ट्र के श्रद्धालु ने दी Tv – Devotee From Ahmedabad Presented A Silver Abhishek Patra-gangal To Mahakal

[ad_1]

बाबा महाकाल के दरबार में गुजरात और महाराष्ट्र के दो भक्तों ने भेंट प्रदान की है। एक भक्त ने साढ़े आठ किलो चांदी का अभिषेक पात्र तो अन्य भक्त ने एलईडी टीवी प्रदान की है। 

 



अहमदाबाद से पधारे दिनेश भाई पटेल ने मंदिर के पुजारी अजय शर्मा की प्रेरणा से 8 किलो 702 ग्राम का चांदी का अभिषेक पात्र व गंगाल भगवान श्री महाकालेश्वर को अर्पित किया है। इसे मंदिर के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल द्वारा प्राप्त कर विधिवत रसीद प्रदान की गई। यह जानकारी कोठार प्रभारी मनीष पांचाल द्वारा दी गई। मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक संदीप कुमार सोनी ने बताया कि श्री महाकालेश्वर मंदिर की सभी व्यवस्थाएं दान के माध्यम से ही संचालित होती हैं। मंदिर प्रबंध समिति द्वारा संचालित निशुल्क भोजन प्रसादी की व्यवस्था करवाकर अन्नदान के पुण्य का लाभ ले सकते हैं। 

भक्तगण गौशाला, चिकित्सा सुविधाओं, मंदिर प्रबंध समिति द्वारा निःशुल्क संचालित श्री महाकालेश्वर वैदिक प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान आदि  में भी अपनी श्रद्धानुसार दान करते हैं। समय-समय पर मंदिर के अधिकारी/ पुजारी/पुरोहितों/मंदिर प्रबंध समिति सदस्यों व कर्मचारियों के माध्यम से भी भक्तों को मंदिर में दान करने हेतु प्रेरित किया जाता है।

 


महाराष्ट्र से पधारे शम्मी झा ने भेंट की टीवी

महाराष्ट्र के श्रद्धालु शम्मी झा मंदिर की चाक चौबन्द व्यवस्था से बड़े खुश हुए। वे भी अपनी ओर से कुछ सहयोग करना चाहते थे। इस पर उपस्थित श्री राजू ने सुझाया कि सभा मंडपम बहुत महत्वपूर्ण स्थान है। सुंदर बड़े हॉल की तुलना में छोटा टीवी लगा है। इस पर झा तत्काल शो रूम पंहुचे व श्रेष्ठ, उपयुक्त टीवी खरीदने का कहा। स्थान व कवरेज की उपयुक्तता अनुसार बड़ी एलईडी टीवी मंदिर को भेंट की। जिसे तुरंत ही सभा मंडप में लगा दिया। 


[ad_2]

Source link

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *