How To Activate UPI Lite On Paytm Which Allows Transact Of 500 Rupees Without Pin Know Details

How To Activate UPI Lite On Paytm Which Allows Transact Of 500 Rupees Without Pin Know Details

[ad_1]

UPI Lite on Paytm: बदलते वक्त के साथ ही यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (Unified Payment Interface) यानी यूपीआई (UPI) एक महत्वपूर्ण पेमेंट सिस्टम बन चुका है. बिना इंटरनेट के भी यूजर्स यूपीआई पेमेंट (UPI Payment) कर सकते हैं और इसे यूपीआई लाइट (UPI Lite) का नाम दिया गया है. यूपीआई लाइट एक UPI पेमेंट का एक तरीके से सिम्प्लिफाइड वर्जन है जिसे साल 2022 में NPCI द्वारा शुरू किया गया था. हाल ही में यूपीआई की ट्रांजैक्शन लिमिट को आरबीआई ने 200 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये कर दिया है. इसके बाद में आप बिना इंटरनेट के इस्तेमाल के भी 500 रुपये तक की पेमेंट कर सकते हैं.

यूपीआई लाइट में जोड़ सकते हैं इतनी राशि-

पिछले महीने हुई मॉनेटरी पॉलिसी कमिटी मीटिंग में आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने यह ऐलान किया था कि डिजिटल पेमेंट को देश के दूर-दराज इलाके तक पहुंचाने और पेमेंट एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए यूपीआई लाइट की लिमिट को 200 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये किया जा रहा है. ऐसे में अब यूजर्स बिना किसी परेशानी के बिना इंटरनेट के भी एक बार में 500 रुपये तक का पेमेंट कर सकते हैं. वहीं यूपीआई वॉलेट की बात की जाए तो इसमें एक दिन में कुल 4000 रुपये तक जोड़े जा सकते हैं. यूपीआई लाइट फीचर का इस्तेमाल किसी भी ऐप जैसे पे Phonepe, Google pay और Paytm पर किया जा सकता है. अगर आप पेटीएम पर यूपीआई लाइट को एक्टिव करना चाहते हैं तो हमारे द्वारा बताए गए प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं.

Paytm पर यूपीआई लाइट को इस तरह करें एक्टिव-

1. इसके लिए सबसे पहले अपना पेटीएम ऐप ओपन करें.
2. इसमें यूपीआई लाइट ऑप्शन को होम पेज पर सेलेक्ट करें.
3. आगे यूपीआई लाइट के लिए बैंक अकाउंट का चुनाव करें.
4. इसके बाद आपको यूपीआई लाइट में कितनी राशि ऐड करनी हैं उसे यहां दर्ज करें.
5. इसके बाद अपना MPIN दर्ज करें.
6. अब आपका यूपीआई लाइट तैयार है. आप बिना पिन डालें भी 500 रुपये का पेमेंट केवल एक टैब में कर सकते हैं.

ग्रामीण इलाके में बढ़ेगा यूपीआई का इस्तेमाल-

गौरतलब है कि पिछले महीने आरबीआई और NPCI ने यूपीआई लाइट की पेमेंट लिमिट को बढ़ाने का फैसला इसलिए लिया है ताकी इससे देश के ग्रामीण इलाके तक भी यूपीआई की पहुंच बढ़ सकें. देश के कई इलाकों में इंटरनेट सेवाएं बेहतर नहीं है. ऐसे में यूपीआई लाइट फीचर के जरिए लोग बिना इंटरनेट के भी बिना किसी परेशानी के छोटी राशि का डिजिटल पेमेंट कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें-

G20 Summit: मुकेश अंबानी से लेकर गौतम अडानी तक देश के ये टॉप 500 बिजनेसमैन जी20 डिनर में करेंगे शिरकत

[ad_2]

Source link

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *