डाइजीन जेल का करते हैं यूज तो हो जाएं सतर्क, DGCA ने जारी किया अलर्ट-सेहत पर हो सकता है असर

डाइजीन जेल का करते हैं यूज तो हो जाएं सतर्क, DGCA ने जारी किया अलर्ट-सेहत पर हो सकता है असर

[ad_1]

<p style="text-align: justify;"><strong>DCGI Alert:</strong> एसिडिटी, गैस की शिकायत होने पर अक्सर घरों में ये सुनने को मिलता है कि डाइजीन पी लीजिए, आराम आ जाएगा. हालांकि अब इसी जेल से जुड़ी एक ऐसी खबर आई है जो आपको परेशान कर सकती है. ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने मरीजों और हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स को सुझाव दिया है कि वो डाइजीन जेल का इस्तेमाल बंद कर दें, ऐसा अलर्ट सुरक्षा चिंताओं के कारण जारी किया गया है.</p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>डाइजीन जेल के इस्तेमाल से जुड़ा अलर्ट</strong></h3>
<p style="text-align: justify;">डीसीजीआई ने गोवा फैसिलिटी में बनी पॉपुलर एंटएसिड सिरप डाइजीन जेल के बारे में एक अलर्ट जारी किया है. इसके तहत हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स, ग्राहकों, मरीजों, थोक डिस्ट्रीब्यूटर्स और रेगुलेटरी अथॉरिटीज को डाइजीन जेल के रिकॉल का निर्देश जारी किया है. गौरतलब है कि एंटएसिड सिरप डाइजीन जेल का प्रोडक्शन फार्मा कंपनी अबॉट इंडिया करती है.</p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>डाइजीन के इस्तेमाल से जुड़ा नोटिस भी जारी</strong></h3>
<p style="text-align: justify;">डीजीसीए ने अपनी वेबसाइट पर इससे जुड़ा एक पब्लिक नोटिस इश्यू जारी कर रखा है और इसके मुताबिक विवादित प्रोडक्ट (डाइजीन जेल) असुरक्षित हो सकता है और इसके इस्तेमाल से प्रतिकूल असर हो सकता है. ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने डॉक्टरों और हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स को सुझाव दिया है कि वो अपने मरीजों को प्रिस्क्राइब करते हुए सतर्क रहें और पेशेंट्स को इस बारे में जागरुक करें कि वो डाइजीन जेल के यूज से बचें, इसका कोई भी प्रतिकूल असर या ड्रग रिएक्शन होता है तो तुरंत इस पर ध्यान दें और सूचित करें. डीजीसीए ने एक पत्र में कहा है कि अगर इस प्रोडक्ट से जुड़ा कोई भी संदिग्ध केस आता है तो हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स को तुरंत इसके बारे में रिपोर्ट करना चाहिए.</p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>डीजीसीए के नोटिस में क्या है</strong></h3>
<p style="text-align: justify;">डीजीसीए के नोटिस में कहा गया है कि शुरुआत में कंपनी ने डाइजीन के मिंट फ्लेवर के एक बैच और ऑरेंज फ्लेवर के चार बैच को वापस लिया. अगस्त की शुरुआत में शिकायत आई थी कि इस जेल में कड़वा टेस्ट, जेल में सफेद रंग और अजीब तरह की महक आ रही है. इसके बाद एक हफ्ते के अंदर कंपनी ने अपने गोवा फैसिलिटी में निर्मित डाइजीन सिरप के सभी मिंट, ऑरेंज और मिक्स्ड फ्रूट फ्लेवर के बैच को वापस मंगा लिया यानी रिकॉल कर लिया.</p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>अबॉट इंडिया का क्या है कहना</strong></h3>
<p style="text-align: justify;">अबॉट इंडिया के प्रवक्ता ने कहा है कि इस बात को ध्यान रखना जरूरी है कि कंपनी ने स्वेच्छा से गोवा प्लांट में निर्मित एंट एसिड मेडिसिन को रीकॉल किया है. इसके पीछे केवल कुछ ग्राहकों की शिकायत रही कि सिरप के टेस्ट और सुगंध में फर्क महसूस हुआ है. वही किसी पेशेंट के स्वास्थ्य से संबंधित किसी तरह की शिकायत नहीं आई है. उन्होंने ये भी कहा कि डाइजीन के अन्य रूप जैसे कि डाइजीन टैबलेट और स्टिक पैक पर इसका कोई असर नहीं हुआ है और कंपनी के अन्य प्लांट में मैन्यूफैक्चर्ड डाइजीन जेल पर भी कोई प्रभाव नहीं पड़ा है. ये मौजूदा मांग को पूरा करने के लिए पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहेंगे. कंपनी का दूसरा प्रोडक्शन प्लांट बद्दी में है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p>

[ad_2]

Source link

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *