G20 Summit Delhi Mukesh Ambani To Gautam Adani Among 500 Businessman Who Will Attend G20 Summit Dinner

G20 Summit Delhi Mukesh Ambani To Gautam Adani Among 500 Businessman Who Will Attend G20 Summit Dinner

[ad_1]

G20 Summit Dinner: जी-20 समिट में देश के दिग्गज कारोबारियों का जमावड़ा लगने वाला है. बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और गौतम अडानी जैसे करीब 500 बिजनेसमैन 9 सितंबर को होने वाले जी 20 समिट के बाद डिनर में शामिल होंगे. समाचार एजेंसी रायटर्स की खबर के मुताबिक इस कार्यक्रम में टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन, भारतीय एयरटेल के फाउंडर और चेयरमैन सुनील मित्तल, आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला जैसे कई दिग्गज उद्योगपति भी शामिल होंगे.

विश्व के दिग्गज राजनेता होंगे शामिल

चीन की खराब होती अर्थव्यवस्था के बीच भारत विश्व मंच पर खुद को विदेशी निवेश के लिए एक बेहतर विकल्प को साबित करने की कोशिश में लगा है. जी-20 के कार्यक्रम के इस खास डिनर में अलग-अलग देशों के राष्ट्र प्रमुख जैसे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden), ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (British PM Rishi Sunak), सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान, जापान के पीएम फुमियो किशिदा और कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो जैसे कई राजनेता शामिल होने वाले हैं.

ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की यह कोशिश है कि इस मंच के जरिए भारत में बिजनेस और निवेश के मौके को विश्व पटल पर पेश करें. ध्यान देने वाली बात ये है कि जहां एक तरफ राजधानी दिल्ली में विश्व के 20 सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के राष्ट्राध्यक्षों का जमावड़ा लगने वाला है, वहीं इस समिट में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग (China President Xi Jinping) और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russia President Vladimir Putin) आधिकारिक तौर पर शिखर सम्मेलन से बाहर हो गए हैं.

9 और 10 सितंबर को हो रही जी 20 समिट

नई दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को जी 20 समिट का आयोजन किया गया है. यह कार्यक्रम दिल्ली के प्रगति मैदान के इंटरनेशनल एग्जीबिशन कम कन्वेंशन सेंटर में होगा. इसे भारत मंडपम का नाम दिया गया है. इस सेंटर को खासतौर पर तैयार किया गया है जहां विश्व के दिग्गज नेता भविष्य की रणनीतिओं के ऊपर बातचीत करेंगे. यहां एक डिनर का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें देश के टॉप-500 बिजनेसमैन भी शिरकत करेंगे. खास बात ये है कि मुकेश अंबानी और गौतम अडानी टेलीकॉम से लेकर ऊर्जा आदि कई क्षेत्रों में एक दूसरे हमेशा टक्कर देते रहे हैं. दोनों को कई बार भारत और एशिया के सबसे अमीर शख्स का ताज मिल चुका है. 

ये भी पढ़ें-

Petrol Diesel Rate: कच्चे तेल की कीमत में फिर बढ़ोतरी, नोएडा प्रयागराज समेत यहां महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल

[ad_2]

Source link

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *