Election In Kathua:कठुआ नगर परिषद के 7 वार्ड महिला और 5 Sc के लिए आरक्षित, लखनपुर-नगरी में जानें क्या बदला – Election In Kathua: Seven Wards Of Kathua Municipal Council Reserved For Women And 5 For Sc, Know Lakhanpur An

Election In Kathua:कठुआ नगर परिषद के 7 वार्ड महिला और 5 Sc के लिए आरक्षित, लखनपुर-नगरी में जानें क्या बदला – Election In Kathua: Seven Wards Of Kathua Municipal Council Reserved For Women And 5 For Sc, Know Lakhanpur An

[ad_1]

Election in Kathua: seven wards of Kathua Municipal Council reserved for women and 5 for SC, know Lakhanpur an

(सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


कठुआ नगर परिषद के चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने इसके लिए जिले की एक नगर परिषद और पांच नगर कमेटियों के आरक्षित वार्डों की अधिसूचना जारी की है। इससे जिला कठुआ में भी निकाय चुनाव के लिए राजनीतिक पार्टियों की सरगर्मी तेज हो जाएंगी। 

मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी अधिसूचना में कठुआ नगर परिषद के 21 में से 7 वार्डों को महिला और 5 वार्डों को अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित किया गया है। इसी तरह, हीरानगर नगर कमेटी के 13 में से 4 वार्डों को महिला और 2 को अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित रखा जाएगा। 

कठुआ में इन वार्डों को किया गया आरक्षित

अधिसूचना के तहत कठुआ शहर को कुल 21 वार्डों में विभाजित किया गया है। इनमें सात वार्डों को महिलाओं के लिए महिला आरक्षण बिल के आधार पर आरक्षित किया गया है। वहीं सात में से 2 वार्डों को अनुसूचित जाति की महिलाओं के लिए आरक्षित रखा गया है। शहर के वार्ड 5 और 19 को अनुसूचित जाति की महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया है। वहीं, वार्ड 3, 5, 12, 18 और 19 को अनुसूचित जाति और 2, 7, 11, 14 और 20 को महिला (ओपन) के लिए आरक्षित किया गया है।

ये भी पढ़ें- Election in J&K: स्थानीय निकायों के वार्डों का आरक्षण ड्राफ्ट जारी, एक तिहाई सीटें महिलाओं के खाते में

[ad_2]

Source link

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *