PAK vs BAN: हारिस ने लगाई विकेटों की होड़, इमाम ने बैटिंग की ताबड़तोड़, फाइनल की तरफ पाकिस्तान का एक और कदम

PAK vs BAN: हारिस ने लगाई विकेटों की होड़, इमाम ने बैटिंग की ताबड़तोड़, फाइनल की तरफ पाकिस्तान का एक और कदम

[ad_1]

हाइलाइट्स

पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 7 विकेट से दी शिकस्त.
पाकिस्तान का अगला मुकाबला भारत के खिलाफ है.

नई दिल्ली. एशिया कप (Asia Cup 2023) में सुपर-4 टीमों के बीच भिड़ंत का आगाज 6 सितंबर से हो चुका है. पहला मुकाबला पाकिस्तान और बांग्लादेश (PAK vs BAN) के बीच खेला गया. पाकिस्तान ने इस मैच में भी अपना दम दिखाया और बांग्लादेश को घुटने टेंकने पर मजबूर कर दिया. बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया. लेकिन पाकिस्तान की पेस पॉवर के सामने बांग्लादेश की टीम पत्तों की तरह बिखर गई. पेसर्स ने अपना जलवा इस कदर बिखेरा कि 10 में से 9 बैटर्स को अपना शिकार बना लिया.

पाकिस्तान की तरफ से एक बार फिर रफ्तार के सौदागर हारिस रऊफ काफी आक्रामक दिखाई दिए. उन्होंने कुल 4 बल्लेबाजों को अपने जाल में फंसाया. इससे पहले दो मैचों में भी रऊफ ने अपनी गति से खूब गिल्लियां उड़ाईं. रऊफ ने 3 मैच में 9 विकेट अपने नाम कर लिए हैं. रॉकेट सी गेंदबाजी बांग्लादेश के लिए काल साबित हुई और पूरी टीम महज 193 रन पर ही सिमट गई. इस दौरान हारिस के अलावा 3 विकेट नसीम शाह के हाथ लगे. इसके अलावा फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी और इफ्तिखार अहमत के हाथ 1-1 सफलताएं लगी.

बैटिंग में इमाम ने बजाया डंका

जब बात आई बल्लेबाजी की तो पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक ने अपना पैर जमा लिया. इमाम ने बांग्लादेश के गेंदबाजों को तारे दिखा दिए. उन्होंने 84 गेंद में 5 चौकों और 4 छक्कों की बदौलत 78 रन की धुआंधार पारी खेली. कप्तान बाबर आजम भले ही सस्ते में चलते बने लेकिन इस बार मोहम्मद रिजवान ने अपना पूरा काम किया. रिजवान ने अर्धशतकीय पारी खेल अपनी टीम को जीत दिलाई. पाकिस्तान ने इस मैच को 7 विकेट से अपने नाम कर लिया है.

NPCI ने लॉन्च किया Hello UPI, चैटिंग करके-करते पेमेंट भी कर पाएंगे लोग

भारत के खिलाफ होगा अगला मुकाबला

पाकिस्तान का अगली बार 10 सितंबर को टीम इंडिया के खिलाफ उतरना है. दोनों टीमों के बीच घमासान 2 सितंबर को देखने को मिला था. लेकिन इस मैच का रोमांच बारिश के साथ बह गया. अब दोनों टीमें 20 सितंबर को एक बार फिर आमने-सामने होंगी. अब देखना दिलचस्प होगा कि इस जंग को कौन सी टीम जीतने में कामयाब होती है.

Tags: Asia cup, Babar Azam, Haris Rauf

[ad_2]

Source link

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *