India:पश्चिम बंगाल में टीएमसी-कांग्रेस-वामदलों में समझौता नहीं, पर Bjp को इस फॉर्मूले से गठबंधन देगा चुनौती – India: No Alliance Between Tmc-congress-left Parties In West Bengal, But Will Challenge Bjp With This Formula

India:पश्चिम बंगाल में टीएमसी-कांग्रेस-वामदलों में समझौता नहीं, पर Bjp को इस फॉर्मूले से गठबंधन देगा चुनौती – India: No Alliance Between Tmc-congress-left Parties In West Bengal, But Will Challenge Bjp With This Formula

[ad_1]

INDIA: no alliance between TMC-Congress-Left parties in West Bengal, but will challenge BJP with this formula

INDIA: Mamata Banarjee with Rahul Gandhi
– फोटो : Agency

विस्तार


विपक्षी दलों ने बेंगलुरु में बैठक कर भाजपा को हराने का फॉर्मूला खोज लेने का दावा किया है। इसके अंतर्गत  इंडिया (INDIA) नाम के गठबंधन से भाजपा को चुनौती देने की रणनीति पर सहमति बनी गई है। दावे के अनुसार 26 विपक्षी दल देश की सभी लोकसभा सीटों पर विपक्ष का एक साझा उम्मीदवार खड़ा कर भाजपा को चुनौती देंगे। लेकिन पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस, वामपंथी दलों और कांग्रेस के बीच आधिकारिक समझौता नहीं हो सकता है। लेकिन इन दलों ने भाजपा को कड़ी चुनौती देने के लिए यह फॉर्मूला निकाला है कि बिना औपचारिक गठबंधन के ही पश्चिम बंगाल की सीटों पर भाजपा को चुनौती दी जाएगी।

यह भी पढ़ें: Opposition Meet: 26 दलों के सामूहिक संकल्प में दिखी ‘कांग्रेस’ की झलक, ‘केजरीवाल’ और ‘दीदी’ का रखा पूरा ख्याल

तृणमूल कांग्रेस सूत्रों से अमर उजाला को मिली जानकारी के मुताबिक ममता बनर्जी ने बेंगलुरु बैठक में जाने से पहले ही यह स्पष्ट कर दिया था कि वे पश्चिम बंगाल में वामदलों के साथ समझौता नहीं करेंगी। सीताराम येचुरी का तृणमूल कांग्रेस से बंगाल में कोई समझौता न होने की बात कहना उसी फॉर्मूले का हिस्सा है। लेकिन समझौता न होने के बाद भी भाजपा को कड़ी चुनौती देने का फॉर्मूला तय कर लिया गया है।






[ad_2]

Source link

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *