HR Interview Questions For Freshers Know Top 5 Question And Answers For Freshers Career Tips

HR Interview Questions For Freshers Know Top 5 Question And Answers For Freshers Career Tips

[ad_1]

HR Interview Questions: पहली नौकरी हर किसी के लिए बेहद खास होती है. हर किसी को ये उम्मीद होती है कि नौकरी मिलने से पहले उसका इंटरव्यू बेस्ट हो. हालांकि कई बार जॉब के लिए इंटरव्यू देते समय लोग घबरा जाते हैं और सवालों का सही तरीके से जवाब नहीं दे पाते हैं. ऐसे में आपके दिमाग में कई सवाल आ सकते हैं, जैसे- इंटरव्यू में अपना परिचय कैसे दिया जाए. आइए, जानते हैं कि एचआर इंटरव्यू में सबसे जरूरी सवाल कौन-से हो सकते हैं.

अपने बारे में कुछ बताएं

आमतौर पर एचआर की तरफ से किसी भी इंटरव्यू की शुरुआत में यह सवाल पूछा जाता है. इसके अलावा एचआर आपसे पूछ सकते हैं कि आप अपने बारे में वैसी बातें बताइए, जो आपके सीवी में मौजूद नहीं है.

ये भी पढ़ें- Career Tips: ये हैं भारत के वो 5 बेस्ट कोर्स, जिसमें एडमिशन मिलते ही नौकरी पक्की!

आपने इस फील्ड में आने का ऑप्शन क्यों चुना?

फ्रेशर्स के लिए इंटरव्यू करते समय एचआर के पास बहुत से सवाल होते हैं. उन्हीं में से एक सवाल है कि आपने ये करियर ऑप्शन क्यों चुना? इस सवाल से एचआर एक उम्मीदवार की इस क्षेत्र में रुचि को जानना चाहते हैं.

आपका पैशन और हॉबी क्या है?

इस सवाल के जरिए एचआर आपकी रुचि को समझना चाहते हैं. वो जानना चाहते हैं कि आपको जो टीम मिलेगी, आप उनके साथ बेहतर तरीके से काम कर पाएंगे या नहीं. ध्यान रहे कि आप इंटरव्यू में हमेशा सच बोलने की कोशिश करें.

आप तनाव और दबाव को कैसे संभालते हैं?

कामकाज के दौरान तनाव और दबाव आना लाजमी है. ऐसे में एचआर आपसे ये पूछ सकते हैं कि आप स्ट्रेस को कैसे कंट्रोल करते हैं और टीम वर्क कैसे कर पाते हैं. आपसे एचआर टाइम मैनेजमेंट से जुड़े सवाल भी पूछ सकते हैं. 

आप कितनी सैलरी की उम्मीद करते हैं?

कई बार ये सवाल बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है कि आप इस जॉब के लिए कितनी सैलरी की उम्मीद कर रहे हैं. ऐसे में आप एचआर से खुलकर इस बारे में बात कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें-

बिना UPSC का एग्जाम दिए कैसे बन सकते हैं SDM? यहां जानिए पूरा प्रोसेस

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

[ad_2]

Source link

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *