Haryana:फीडबैक लेने आए पर्यवेक्षक ने हुड्डा की तारीफ की, पूर्व मंत्री बोले- सोनिया व राहुल से शिकायत करूंगा – The Supervisor Who Came To Take Feedback Praised Hooda, The Former Minister Said – I Will Complain To Sonia

Haryana:फीडबैक लेने आए पर्यवेक्षक ने हुड्डा की तारीफ की, पूर्व मंत्री बोले- सोनिया व राहुल से शिकायत करूंगा – The Supervisor Who Came To Take Feedback Praised Hooda, The Former Minister Said – I Will Complain To Sonia

[ad_1]

The supervisor who came to take feedback praised Hooda, the former minister said - I will complain to Sonia

हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा।
– फोटो : अमर उजाला (फाइल)

विस्तार


हरियाणा में कांग्रेस में फिर गुटबाजी उजागर हो गई है। मंगलवार को कांग्रेस के संगठनात्मक चुनाव को लेकर फीडबैक लेने आए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से नियुक्त पर्यवेक्षक दीपक पाठक ने खुले मन से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा व उनके राज्यसभा सदस्य पुत्र दीपेंद्र हुड्डा की तारीफ की। इसका भजनलाल सरकार में गृहमंत्री रहे सुभाष बतरा ने कड़ा विरोध किया है। बतरा का कहना है कि पार्टी की केंद्रीय नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी व राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से पर्यवेक्षक की शिकायत करेंगे।

कांग्रेस की ओर से जिलास्तर पर संगठन तैयार करने के लिए प्रदेश में कार्यकर्ताओं से फीडबैक लिया जा रहा है। रोहतक व झज्जर की जिम्मेदारी पर्यवेक्षक दीपक पाठक को सौंपी गई है। पाठक मंगलवार को पूर्व मंत्री राव नरेंद्र सिंह के साथ रोहतक पहुंचे और पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं से मिले।

हालांकि कार्यकर्ताओं में कांग्रेस के स्थानीय विधायक भारत भूषण बतरा के साथ ज्यादातर हुड्डा समर्थक थे। मीडिया के सामने पर्यवेक्षक दीपक पाठक ने कहा कि पार्टी के प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया की तरफ से उनको रोहतक भेजा गया है। उनकी कार्यकर्ताओं व नेताओं से बातचीत हुई। खुद भी रोहतक के अलग-अलग क्षेत्र में गए हैं। उन्होंने रिपोर्ट तैयार कर ली है, जिसे 10 सितंबर को चंडीगढ़ में प्रदेश प्रभारी को सौपेंगे।

……

पर्यवेक्षक ने कहा- रिपोर्ट गोपनीय, दूसरी तरफ हुड्डा की तारीफ के पुल बांधे

मीडिया के सामने पर्यवेक्षक दीपक पाठक से जब पूछा गया कि कार्यकर्ताओं ने क्या फीठबैक दिया तो उन्होंने रिपोर्ट गोपनीय बताकर कुछ भी कहने से इन्कार कर दिया। दूसरी तरफ, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा और राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा की तरीफ करते नजर आए। बोले, हुड्डा के नेतृत्व में रोहतक व झज्जर में काफी विकास हुआ है जबकि भाजपा टूटी सड़कें तक नहीं बनवा सकी है। लोग भाजपा से तंग आ चुके हैं। केंद्र में जहां राहुल गांधी तो प्रदेश में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में सरकार बनेगी। जब उनसे पूछा गया कि कार्यकर्ताओं ने क्या फीडबैक दिया तो उन्होंने कहा कि उनकी पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक, वर्तमान विधायक, युवा, महिला व पूर्व पार्टी नेताओं से बात हुई है। रिपोर्ट गोपनीय है, जिसे प्रदेश प्रभारी को ही सौंपा जाएगा।

पहले से लिखी स्क्रिप्ट पढ़ गए पाठक : बतरा

प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री सुभाष बतरा ने कहा कि पर्यवेक्षक दीपक पाठक पहले से लिखी स्क्रिप्ट पढ़कर गए हैं। उनका काम कार्यकर्ताओं से लेकर पुराने कांग्रेसियों से बात करनी थी, लेकिन उनसे मुलाकात नहीं की। केवल पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा व उनके पुत्र की तरीफ करते नजर आए। ऐसे में कैसे संभव है कि वे निष्पक्ष रिपोर्ट बनाकर देंगे। वे सोनिया गांधी, राहुल गांधी व पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मिलकर पर्यवेक्षक के रवैये से अवगत कराएंगे।

[ad_2]

Source link

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *